Youtuber Carry Minati Net Worth 2024:अगर आप यूट्यूब चलाते हे तो अपने यूट्यूब की दुनिया में लोकप्रिय गेमर Carryminati की विडियोज कभी न कभी जरूर देखी होगी। एशिया के नंबर वन यूट्यूबर और रैपर कैरी मिनाटी को भला आज कौन नहीं जानता होगा? ये भारत के ही नहीं बल्कि एशिया महादेश के सबसे बड़े इंडिपेंडेंस यूट्यूबर हैं।आज के समय में कई सारे लोग यूट्यूब पर Content Creation करके महीने का लाखो करोड़ो रुपए कमाते हैं।
साथ ही में कई सारे लोगो ने आज दुनिया में YouTube की मदद से बहुत बड़ी सफलता भी प्राप्त की हैं और इसी YouTube की दुनिया से आज हम आपके लिए लेकर आए हे Youtuber Carry Minati Net Worth 2024 की जानकारी। YouTube पर Carryminati की गेमिंग और रोस्ट विडियोज को लोग बहुत पसंद करते हैं, इसी कारण आज ये भारत में एक सफल और लोकप्रिय YouTube बन चुके हैं।
इनके यूट्यूब पर 40 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसी कारण ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Youtuber Carry Minati Net Worth 2024 के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Youtuber Carry Minati Net Worth 2024 की जानकारी देंगे, जिसके साथ हम Carryminati के बारे में भी जानेंगे।
कौन हैं Carryminati ?
इसी कारण Ajay Nagar ने 2014 में अपना Carryminati के नाम से YouTube चैनल बनाया और उसपे लोगो को रोस्ट करना शुरू किया था। इस तरह की विडियोज Carryminati ने बनाकर अपलोड करनी शुरू कर दी। जिसके कुछ समय बाद Carryminati ने अपने चैनल पर Gaming से जुड़ी विडियोज डालनी भी शुरू कर दी और इनके Gaming के विडियोज को लोगो को काफी पसंद आई।
जिसके बदौलत आज के समय में Carryminati यूट्यूब चैनल पर 40 मिलियन से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और भारत में इनका YouTube चैनल गेमिंग और Roast कैटेगरी कुछ सबसे बड़े चैनलों में से एक हैं।कैरी मिनाटी को भारत में खूब पसंद करते हैं, और यूट्यूब के जरिए वह तगड़ी कमाई करते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई विज्ञापनों में भी अब कैरी दिखाई देते हैं। कैरी मिनाटी एक पॉप्युलर यूट्यूबर है, उनकी में इनकम सोर्स यूट्यूब ही है।
Youtuber Carry Minati Net Worth 2024
आप लोगो की जानकरी के लिया बता दे ,इंग्लिश जागरण की रिपोर्ट के अनुसार अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाटी का नेटवर्थ साल 2024 में 50 करोड (Youtuber Carry Minati Net Worth 2024) रुपए हो सकता है। कैरी मिनाटी के मल्टीपल यूट्यूब चैनल हैं, जिससे उनकी कमाई होती है। इसके अलावा कैरी मिनाटी विज्ञापनों से भी एफिलिएट मार्केट इसके अलावा स्पॉन्सर भी करते हैं, और वहां से तगड़ी कमाई करते हैं।
Youtuber Carry Minati Monthly Income
आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे ,खबरों की माने तो कैरी मिनाटी मंथली इनकम लगभग 25 लाख (Youtuber Carry Minati Monthly Income) रुपए है। हर महीने वह अलग-अलग तरह से कमाई करते हैं, लेकिन उनके मैन कमाई का स्रोत उनके यूट्यूब चैनल है। कैरी मिनाटी की कमाई के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहती है, उनके फैंस उनकी कमाई के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुकता में रहते हैं।
Youtuber Carry Minati Income Per Day
Youtuber Carry Minati Car Collection
YouTube और सोशल मीडिया की मदद से Carryminati ने आज करोड़ो रुपए की संपति बनाई हैं जिसके बदौलत Carryminati ने अपने पैसों को कई गाड़ियां में भी खरीदी हैं, Carryminati ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इन्हे गाडियां रखने का भी शौंक हैं।
अगर Carryminati Car Collection की बात करें तो आज के समय में इनके पास दो Luxury गाड़ियां Toyota Fortner और Audi Q7 इनके Car Collection में शामिल हैं।