Vivo X Fold 3 Release Date: सैमसंग को टकर देने आगया Vivo का नया फ़ोन ?

2
77
Vivo X Fold 3
Vivo X Fold 3 Release Date

Vivo X Fold 3 Release Date: आज के एक और शामदार लेख में आप लोगो का सुवागत है। आज के इस लेख में हम वीवो के नए फ़ोन के बारे में बात करेंगे। वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने एक और नए फोल्डिंग स्मार्टफोन, पर काम कर रहा है। इस दौर में धीरे-धीरे फोल्डिंग स्मार्टफोन का क्रेज भी बढ़ रहा है। ऐसे में कई कंपनियों का नजर फोल्डिंग स्मार्टफोन पर है। मीडिया रिपोर्ट से ख़बर निकल कर आ रही है। की Vivo X Fold 3 जल्द लॉन्च हो सकता है।

 लॉन्च से पहले इस फोन के डिटेल्स और डिजाइन लीक हो गए हैं। इस फोन में 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 MP प्राइमरी कैमरा मिलने की बात हो रही है।आगे इसकी और जानकारी दी गयी हे….

Vivo X Fold 3 Release Date

अगर बात करे इस फ़ोन के आने की तो ,वीवो का ये नया फोल्डिंग स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 कब लॉन्च होगा। इसकी कोई खास जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि सोशल मीडिया और ख़बरों में ये चर्चाएं चल रही हैं। की ये फोल्डिंग स्मार्टफोन आने वाले साल 2024 के पहले महीने में लॉन्च हो सकता है।

Vivo X Fold 3 Release Date
Vivo X Fold 3 Release Date

Vivo X Fold 3 Display

अगर हम बात करे इस फ़ोन की डिस्प्ले की तो ,लीक हुए डिटेल्स के अनुसार Vivo X Fold 3 में डिस्पले क्वालिटी काफी बढ़िया मिलने वाला है। इस फोन में 8.2 का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1916 x 2160 पिक्सल का होगा। और पिक्सल डेंसिटी 360 ppi का ये डुअल फोल्डेबल डिस्प्ले स्क्रीन होगा। इसके अलावा 1800 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस भी हो सकता है। और 144 Hz का रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिस्प्ले भी मौजूद है।

Vivo X Fold 3 Display
Vivo X Fold 3 Display

Vivo X Fold 3 Camera

Vivo X Fold 3 में कैमरा भी काफी बढ़िया मिलने की संभावना है। इस फोन में 50 MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी मौजूद है। प्राइमरी कैमरे से 4K 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 16 MP + 16 MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। कैमरा सेंसर और लेंस इसमें Sony IMX866 मिल सकता है।

Vivo X Fold 3 Camera
Vivo X Fold 3 Camera

Vivo X Fold 3 Processor

अगर बात करे इस फ़ोन के प्रोसेसर की तो ,वीवो के आने वाले नए फोल्डिंग स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 में प्रोसेसर की बात करें। तो इसमें आपको Qualcomm का पावरफुल लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल सकता है। इस प्रोसेसर का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। इसमें गेमिंग भी कर सकते हैं। फोन हैंग या गर्म नहीं होगा। ये प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।

Vivo X Fold 3 Processor
Vivo X Fold 3 Processor

Vivo X Fold 3 Battery & Charger

Vivo X Fold 3 में बैटरी और चार्जर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फोन में 4800 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ और 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ मिल सकता है। इसके अलावा 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में 25 मिनट से लेकर 35 मिनट का समय लग सकता है। एक बार चार्ज करने पर 7 से लेकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

Vivo X Fold 3 Price in India

अगर बात करे इस फ़ोन के प्राइस की तो ,वीवो के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 के कीमतों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट Smartprix के मुताबिक वीवो कंपनी का ये फोल्डिंग स्मार्टफोन लगभग 1,14,990 रुपए के बजट में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Vivo X Fold 3 Specification

CategorySpecifications
Display8.2-inch LTPO AMOLED, 1916 x 2160 pixels, 360 ppi
Foldable, Dual Display, HDR10+, 1800 nits (peak)
144Hz Refresh Rate, 240Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
CameraTriple Rear: 50MP + 12MP + 12MP (OIS, 4K@30fps)
Dual Front: 16MP + 16MP (Sony IMX866
FlashlightLED
TechnicalSnapdragon 8 Gen 3, 3.3GHz Octa Core, 12GB RAM
256GB Inbuilt Memory
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v2.0
Battery & Charger 4800mAh Battery, 120W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Charging