Top 5 Best Serial Killer Web Series in India:जैसा की आप सभी को पता होगा आज कल भारत मे Web Series का टाइम चल रहा हे ,भारत के अंदर अब लोग फिम्लो से ज्यादा Web Series को देखना पसंद करते है। इस Web Series को देखने के लिए भारत के अंदर बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है। इस सभी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की वेब सीरीज उपलब्ध हैं।कुछ लोगों को रोमांस, कॉमेडी, एक्शन या थ्रिलर पसंद हैं, तो जबकि कुछ को सस्पेंस और क्राइम जैसी वेब सीरीज देखना पसंद है।
इसी को देखते हुए हम आपके लोगो के लिए कुछ बेहतरीन फिल्में और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। इन फिल्मों और सीरीज में सीरियल किलर के क्रूरता को देखकर आप लोगो की नींद उड़ जाएगी ,
अगर आपको भी सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर देखना पसंद हैं, तो आपको ये पांच वेब सीरीज (Top 5 Best Serial Killer Web Series in India) जरूर देखनी चाहिए। आज के इस लेख में हम पांच वेब सीरीज के बारे में बात करने वाले है , तो चलिए जानते है Top 5 Best Serial Killer Web Series in India……
Top 5 Best Serial Killer Web Series in India
- Indian Predator: The Diary of a Serial Killer
- Posham Pa
- Abhay
- The Hunt For Veerappan
- Auto Shankar
1. Indian Predator: The Diary of a Serial Killer
हमरी लिस्ट Top 5 Best Serial Killer Web Series in India में पहले नंदर पर ” इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर “ है। इसकी कहानी की बात करे तो इसमें एक ऐसे आदमी की कहानी है, जिसने 14 लोगों की हत्या कर दी। वह बहुत खतरनाक था। और उसने लोगों की हत्या करने के बाद कुछ लोगों के दिमाग को उबाल कर पी लिया, तो कुछ लोगों के शरीर के टुकड़े कर दिए। इस डाक्यूमेंट्री को आप Netflix पर देख सकते हैं।
और यह एक छोटी सी तीन एपिसोड वाली सीरीज़ है, जिसमें हर एपिसोड 40 मिनट का देखने को मिलेगा । इसे 10 भाषाओं में रिलीज़ किया गया है। इसमें तीन अलग-अलग किरदारों की कहानियाँ हैं: एक हत्यारा, एक नरभक्षी और एक राजा है।
2 . Posham Pa
हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर “Posham Pa “ Web Series आती है। इस फिल्म को 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके अंदर हमे सायनी गुप्ता, रागिनी खन्ना और माही गिल मुख्य भूमिकाएं देखने को मिलती है । इस सीरीज़ में महाराष्ट्र की दो बहनों की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने 40 बच्चों का अपहरण किया था। इनमें से 12 बच्चों की हत्या कर दी गई। यह सीरीज़ एक सच्ची घटना पर आधारित है। और इसे आप जी5 पर देखा सकते है।
3. Abhay
हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर “अभय “ वेब सीरीज़ आती हे , यहे कुणाल खेमू और विजय राज की वेब सीरीज़ हे जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। अभय सीरीज़ के तीन सीजन हैं और उन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। ‘अभय’ की कहानी एक ऐसे हत्यारे की है जो मोक्ष और आत्मा के नाम पर लोगों की हत्या करता है। यह सीरीज़ आप जी5 पर देखी जा सकती है।
4. The Hunt For Veerappan
Veerappan के बारे में आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध “द हंट फॉर वीरप्पन” के 4 एपिसोड्स है। इसमें वीरप्पन के बचपन से लेकर उसकी मौत तक की घटनाओं को दिखाया गया है।आखिर वीरप्पन कैसे बना और कैसे-कैसे उसने पुलिसवालों की हत्या की। कैसे उनके टुकड़े-टुकड़े किए, और कैसे आज भी उसकी मौत एक सवालिया निशान बनी हुई है।
5. Auto Shankar
हमरी लिस्ट में पाचवे नंबर पर “Auto Shankar” आती है। यह सीरीज चेन्नई में 1985 से 1995 के बीच एक ऑटो चालक शंकर की कहानी बताती है। शंकर एक सीरियल किलर बन जाता है और कई लोगों की हत्या कर देता है। इसके 10 एपिसोड हैं और आप इसे जी5 पर देख सकते है।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।