Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date In India Price:आप लोगो को बता दे की टेक्नो चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, 2024 के शुरुवाती महीने में कम्पनी एक तगड़ा फ़ोन पेश करने जा रही है जिसका नाम Tecno Pova 6 है, इसके लांच से पहले ही लीक आ गये है, जिसमे इसके कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दी जा रही है, इसमें 16GB रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, आज हम इस लेख में Tecno Pova 6 Launch Date in India Price और Specification के बारे में बात करेंगे.
Tecno Pova 6 Pro 5G Specification
Tecno Pova 6 Pro 5G फोन में काफी बेहतरीन और पावरफुल फीचर फिट किया गया है। आपको बता दे की हमेशा कम बजट में बेहतरीन फीचर्स देने का प्रयास करने वाला टेक्नो का इस फोन में फीचर्स के अलावा इसका लुक पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। जिसे देखने के बाद लगता है कि यह काफी बड़े बजट का फोन है।बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ Octa Core प्रोसेसर दिया जायेगा.
यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे मैजिक ब्लू, स्पीड पर्पल और देज्ज़ल ब्लैक कलर शामिल होंगे, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.
Brand Name | Tecno |
Model name | Tecno Pova 6 Pro 5G |
Processor | MediaTek diamond City 6080 |
Android version | 13 |
Ram | 8GB |
Storage | 128GB 256GB |
Battery | 5000 mAh |
Camera | 50MP + 2MP |
Front camera | 16 MP |
Display | 6.78-inch 120Hz IPS LCD Full HD+ |
Network support | 3G 4G 5G network supported |
Sim support | Dual sim |
SD card | Available |
Fingerprint sensor | fingerprint available |
IP68 rating | No Available |
Charger | 68W |
Data cable | USB type C Port |
Tecno Pova 6 Pro 5G Display
Tecno Pova 6 Pro 5G फोन को काफी शानदार डिजाइन में बनाया गया है। टेक्नो पोवा 6 5जी में 6.8 इंच का बड़ा कलर AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 393ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा,अनुमान हे इसमें अधिकतम 580 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा.
Tecno Pova 6 Pro 5G Camera
Tecno Pova 6 5G का कैमरा भी काफी ख़तरनाक देखने को मिल जायेगा। टेक्नो पोवा 6 5जी के रियर में 64 MP + AI Camera का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जायेगा, इसमें पनोरमा, पोर्ट्रेट, ऑटो फ़्लैश, कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Tecno Pova 6 Pro 5G Battery & Charger
Tecno Pova 6 Pro 5G फोन में लाजवाब डिजाइन तैयार किया गया है। आपको बता दे कि फोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी बैकअप फिट किया गया है जो 68 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आएगा आपको बता दे फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट फिट होगा इसके सहायता से फोन चार्ज होगा।
Tecno Pova 6 5G Ram & Storage
टेक्नो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date In India
फ़िलहाल Tecno Pova 6 Launch Date in India के बारे में कामनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकीन न्यूज़ पोर्टल्स के द्वारा बताया जा रहा है की यह फ़ोन भारत में मार्च 2024 के दुसरे या तीसरे सप्ताह में लांच हो सकता है.
Tecno Pova 6 Pro 5G Price In India
अगर इस फ़ोन की कीमत के बारे में बात करे तो , इसकी लांच डेट की तरा ही इसकी कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं किया है , अगर अनुमान लगये तो ये फ़ोन ₹18,990 से शुरू हो जायेगा।