Techno Gamerz Car Collection: YouTube पर Games खेल कर खरीदी कई Luxury गाड़िया!

3
110
Techno Gamerz Car Collection
Techno Gamerz Car Collection

Techno Gamerz Car Collection: यूट्यूब की दुनिया में लोकप्रिय गेमर Techno Gamerz को आज कौन नहीं जानता Techno Gamerz की विडियोज आपने कभी न कभी जरूर देखी होगी। आज के समय में कई सारे लोग यूट्यूब पर Content Creation करके महीने का लाखो करोड़ो रुपए कमाते हैं।

जेसा की आप लोगो को पता हे ,कई सारे लोगो ने आज दुनिया में YouTube की मदद से बहुत बड़ी सफलता भी प्राप्त की हैं और इसी YouTube की दुनिया से आज हम आपके लिए Techno Gamerz Car Collection की जानकारी लेकर आए हैं। YouTube पर Techno Gamerz की गेमिंग विडियोज को लोग बहुत सारा प्यार देते हैं, इसी कारण आज ये भारत में एक सफल और लोकप्रिय YouTuber बन चुके हैं।

ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Techno Gamerz Car Collection के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Techno Gamerz Car Collection की जानकारी देंगे, जिसके साथ हम Techno Gamerz के बारे में भी जानेंगे।

Who is Techno Gamerz?

Techno Gamerz Car Collection
Techno Gamerz Car Collection

Techno Gamerz का असली नाम Ujjwal Chaurasia हैं और आज के समय में ये भारत में लोकप्रिय YouTuber और Gamer हैं। इनका जन्म भारत के नई दिल्ली में 12 जनवरी 2002 को हुआ था और इस समय Ujjwal केवल 21 साल के ही हैं। उज्ज्वल को बचपन से ही कंप्यूटर गेम्स खेलना का बहुत शौंक था।

इसी कारण उन्होंने 2017 में अपना Techno Gamerz के नाम से YouTube चैनल बनाया और उसपे Games को खेलना कैसे हैं इस तरह की विडियोज उज्ज्वल ने बनाकर अपलोड करनी शुरू कर दी। जिसके कुछ समय बाद उज्ज्वल ने अपने चैनल पर Gaming से जुड़ी विडियोज डालनी शुरू कर दी और इनके Gaming के विडियोज को लोगो ने खूब प्यार दिया।

जिसके चलते हुए आज के समय में Techno Gamerz यूट्यूब चैनल पर 37 मिलियन से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और भारत में इनका YouTube चैनल गेमिंग कैटेगरी कुछ सबसे बड़े चैनलों में से एक हैं। इस चैनल के आलावा उज्ज्वल का एक ओर चैनल हैं Ujjwal करके जिसपे 10 मिलियन से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं।

Techno Gamerz Car Collection

Techno Gamerz की बात करे तो YouTube और सोशल मीडिया की मदद से Ujjwal ने आज करोड़ो रुपए की संपति बनाई हैं जिसके बदौलत उज्ज्वल ने अपने पैसों को कई गाड़ियां में भी लगाया हैं, उज्ज्वल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इन्हे गाडियां रखने का भी शौंक हैं।

अगर Techno Gamerz Car Collection की बात करें तो आज के समय में इनके पास दो Luxury गाड़ियां Mercedes Benz CLA और Audi Q3 इनके Car Collection में शामिल हैं।

1. Mercedes Benz CLA

जर्मन कार कंपनी Mercedes के बारे में तो आप जानते ही होंगे, Techno Gamerz के पास इस समय Mercedes Benz CLA गाड़ी हैं जो कि एक Luxury सेगमेंट की गाड़ी हैं। भारत में कई लोगो का Mercedes गाड़ी खरीदना सपना हैं और Techno के Car कलेक्शन में यह गाड़ी भी शामिल हैं।

अब अगर Mercedes Benz CLA के कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस गाड़ी की कीमत 40 लाख रुपए से 75 लाख रुपए के बीच की हैं। Techno Gamerz के पास Mercedes Benz CLA का टॉप मॉडल हैं। साथ ही में आपको बता दें कि इस Mercedes की लुक भी देखने में बहुत शानदार हैं जिसके कारण सभी लोगो को ये गाड़ी बहुत पसंद आती हैं।

2. Audi Q3

Audi कंपनी की Audi Q3 गाड़ी भी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, यह एक 5 सीटर SUV लग्जरी सेगमेंट की गाड़ी हैं। Techno Gamerz Car Collection में Audi Q3 गाड़ी भी शामिल हैं, इनके पास यह Audi सफेद रंग की हैं।

अगर Audi Q3 गाड़ी के कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस गाड़ी की कीमत 45 लाख से लेकर 55 लाख रुपए तक की हैं।

Car NamePrice Range (INR)
Mercedes Benz CLA40 Lakhs to 75 Lakhs
Audi Q345 Lakhs to 55 Lakhs
Also Read: