Suhani Bhatnagar Death:’दंगल’ एक्टर सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में हुआ निधन !

0
63
Suhani Bhatnagar Death
Suhani Bhatnagar Death

Suhani Bhatnagar Death: आमिर खान की दंगल फिल्म आप सबने TV पर कभी न कभी जरूर देखी होगी ,भारत के अंदर “Dangal” फिल्म को लोगो दुवारा बोहोत पसंद किया गया ता , दंगल फिल्म के अंदर अपने एक छोटी सी लड़की को जरूर देखा होगा ,जो की दंगल फिल्म में “Babita” के नाम से मसूर थी। Babita का असली नाम Suhani Bhatnagar हे , और इनका निधन शुकरवार को हो गया ,

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया था , सुहानी भटनागर फिल्म दंगल के दौरान “Babita” का रोल निभाया था ,भारत के लोगो ने उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें बोहोत पसंद किया था ,लेकिन दुःख की बात है वो आज हमारे साथ नहीं है उनका निधन फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया ,आज के इस लेख में हम जानेगे आखिर उनका निधन कैसे हुआ ?

Suhani Bhatnagar Death कैसे हुई ?

आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे सुहानी भटनागर ने शुकरवार की शाम को अपनी आखरी सासे ली। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुहानी भटनागर का अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद सेक्टर -15 के अजरौंदा शमशान घाट पर किया जायेगा ,आमिर खान की टीम ने सुहानी भटनागर के निधन को लेके सॉइल मिडिया पर पोस्ट भी लिखी ,उन्होंने पोस्ट में बोलै –” सुहानी के गुजर जाने की ख़बर से हम बेहद दुखी हे। उनकी माँ पूजा और उनके पुरे परिवार के साथ हमरी सवेदनाए हे। वे बेहद टैलेंटेड लड़की थी। उनके बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी आप हमारे दिलो में हमेशा रहोगी।

आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे बीते कुछ दिनों से सुहानी का इलाज फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में चल रहा था। जहाँ पर सुहानी के अपनी आखरी सासे ली। उनके निधन के कारण का अभी पूरी तरह पता नहीं चल सका है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्य्स के अनुसार पाव में हुए फ्रैक्चर के लिए वो दवाइयां ले रही थी। ऐसे में इलाज के दौरान उनको जो दवाइयां दी गई थी ,वो उनकी बॉडी पर रिएक्शन कर गई जिससे उनके शरीर में पानी भर गया और उनकी मृत्यु हो गई। ऐसी कारण आज 19 साल की सुहानी आज हमरे बिच नहीं है।

Suhani Bhatnagar Death
Suhani Bhatnagar Death

Suhani Bhatnagar कौन थी ?

आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे ,सुहानी भटनागर बॉलीवुड की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ (2016) से काम मिली था । फिल्म में उन्होंने जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। जैसो लोगो दुवारा बोहोत प्यार मिला। फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वह कई टीवी एड्स में भी काम कर चुकी थीं।सुहानी भटनागर का जन्म 14 जून 2004 को हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

Also Read: