Samsung Galaxy Ring Price In India: MWC में सैमसंग ने पेश किया कमाल का स्मार्टरिंग, देखिये फीचर्स !

1
53
Samsung Galaxy Ring Price In India: MWC में सैमसंग ने पेश किया कमाल का स्मार्टरिंग, देखिये फीचर्स !
Samsung Galaxy Ring Price In India

Samsung Galaxy Ring Price In India: Samsung कंपनी को तो आप सब जानते ही होंगे ,Samsung कंपनी अपने दमदार स्मार्ट फोन के लिए पूरी दुनिया मे जानी जाती है। Samsung कंपनी के मोबाइल Apple कंपनी के मोबाइल तो टकर देने की समता रखते हे ,Samsung के मोबाइल को पूरे भारत में पसंद किया जाता है ,आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे, Samsung एक साउथ कोरियन गैजेट्स निर्माता कम्पनी है। और कम्पनी ने हालही में अपनी एक धमाकेदार रिंग को दुनिया के सामने पेश किया हे ,जिसका नाम “Samsung Galaxy Ring” है।

Samsung Galaxy Ring के बारे में बात करे तो , आओ लोगो की जानकरी के लिए बता दे ,Samsung कम्पनी ने हालही में अपनीइस धमाकेदार रिंग को लांच किया है। जो की एक स्मार्टरिंग है, इस एक रिंग के जरिये आप अपने हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख्याल रख सकते है, और यह रिंग केवल Android यूजर्स के लिए है, और आप की जानकरी के लिए बता दे ,इस कमालकी छोटी सी रिंग में फीचर्स की भरमार है, इसे अपने एक ऊँगली में पहनकर अपने हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारी पर जायेंगे, आज के इस लेक में हम Samsung Galaxy Ring Price in India और साथ ही Specification के बारे में जानकरी देने वाले है।

Samsung Galaxy Ring Specification

Samsung Galaxy Ring Specification
Samsung Galaxy Ring Specification

Samsung Galaxy Ring Specification के बारे में बात करे तो ,आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे ,Samsung Galaxy Ring खासकर Android यूजर्स के लिए ही बनाई गयी है, यह रिंग गोल आकार में आएगी जो वाटर रेसिस्टेंट और साथ ही डस्ट प्रूफ है, इस रिंग को पहनने में एक अच्छा लुक निकल कर आता है, और आप की जानकरी के लिया बता दे ,इस रिंक को कम्पनी तीन कलर आप्शन के उतार रही है, जिसमे सेरेमिक ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और गोल्ड कलर शामिल है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हार्ट रेट मोनिटर, ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे और भी कई सारे फिटनेस फीचर्स और सेंसर देख़ने को मिलते है।

DESIGN AND BODY
ShapeCircle
Water Resistant
Yes
Dust Proof
Yes
CONNECTIVITY
BluetoothYes
TECHNICAL
Compatible OS
Android
FITNESS FEATURES AND SENSORS
Heart Rate Monitor
Yes
SpO2 Monitor
Yes
BP Monitor
Yes
PedometerYes
AltimeterYes
Sleep Monitor
Yes
Meters and Sensors
Calorie Count, Step Count
Samsung Galaxy Ring Specification

Samsung Galaxy Ring Features

Samsung Galaxy Ring Features
Samsung Galaxy Ring Features

अब अगर Samsung Galaxy Ring Features के बारे में बात करे तो ,Samsung Galaxy Ring के अंदर हमे काफी दमदार फीचर्स देख़ने को मिल जाते हे ,Battery की बात करे तो ,कम्पनी का दावा है की यह रिंग एक बार चार्ज करने के बाद 9 दिनों का बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है। और वही बात करे Body: Samsung Galaxy Ring की तो ,यहे Ring गोल आकर में आता है, जो वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ होगी। अब अगर Fitness Features & Sensor की बात करे तो ,

इस स्मार्टरिंग में हमे कई सारे फिटनेस फीचर्स देख़ने को मिल जाते है , जैसे- हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, BP मोनिटर, पेडोमीटर, अल्टीमीटर और स्लीप मोनिटर जैसे और भी कई सारे दिए जाते है।

Samsung Galaxy Ring Price in India

Samsung Galaxy Ring Price in India के बारे में बात करे तो , अभी तक कम्पनी द्वारा इसकी कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, लेकिन कम्पनी ने हालही में इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया है, जबकि यह स्मार्टरिंग अभी तक मार्केट में बिकने के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, कम्पनी का कहना है की इसे जल्द की मार्केट में बिकने के लिए उतारा जायेगा, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत ₹24,599 से शुरू हो जाएगी।

Also Read:

Lenovo Transparent Laptop Price In India & Launch Date: लेनोवो ला रहा है, दुनिया का सबसे पहला पारदर्शी डिस्प्ले वाला लैपटॉप!