Salaar Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन लेख में आपका स्वागत है। आज के इस लेख में हम सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar Box Office Collection) के बारे में बात करने जा रहे हैं ,सालार एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है। इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़े लंबे समय से कर रहे थे। इस फिल्म में हमें दक्षिण भारत के सुपरस्टार Prabhas देख़ने को मिल जाएंगे। प्रभास ने इस फिल्म में काफी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन दिया है। प्रभास की फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर देखा जाता है। विदेश में भी प्रभास की काफी खास पहचान बन चुकी है। Prabhas की फिल्में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन काफी तगड़ा करती हैं।
लेकिन प्रभास की पिछली फिल्म भगवान राम के ऊपर आधारित थी। उसने कुछ खास कमाल नहीं किया। लोगों ने जमकर उस फिल्म की आलोचना की थी। और प्रभास को अपनी पिछली फिल्म से बड़ी निराशा हाथ लगी थी। अब प्रभास की सारी उम्मीदें उनकी इस फिल्म से जुड़ी हुई है। हालांकि प्रभास की इस फिल्म के सामने एक बड़ी चुनौती भी है। यह चुनौती बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने उनके समक्ष रखी है। शाहरुख की फिल्म डंकी सलार को कड़ी टक्कर देने जा रही है। सालार और डंकी के जंग में जीत किसकी होगी यह तो वक्त ही बताएगा।
Salaar Official Trailer :
Salaar Box Office Collection Day 1
एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ₹ 80 Cr के आस पास कमा सकती है.
Salaar Box Office Collection Table
Day
Day 1 (1st Thursday)
Total
India Net Collection
₹ 80 Cr* may earn
₹ 80 cr
Salaar Cast
अगर बात करे इस की तो ,सालार फिल्म में हमें कास्टिंग के रूप में ढेर सारे कलाकार देखने को मिल जाएंगे। इस फिल्म में मुख्य किरदार में दक्षिण भारत के जाने-माने कलाकार प्रभास दिख रहे हैं। प्रभास को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद है। फिल्म में हमें पृथ्वीराज सुकुमारन भी दिखेंगे। वहीं फीमेल एक्ट्रेस में मीनाक्षी चौधरी और श्रुति हसन भी दिखेंगे। ये सारे लोग मिलकर Salaar Box Office Collection को काफी प्रभावित कर सकते है।
Actor
Prabhas
Prithviraj Sukumaran
Shruti Hassan
Jagapathi Babu
Tinnu Anand
Easwari Roa
Ramachandra Raju
Character
Deva alisa “Salaar”
Vardharaja “Vardha” Mannar
Raja Mannar’s Son and Deva’s Friend
Aadhya
Raja Mannar
Gaikwad Alias “Baba”
Deva’s Mother
Naarang
Salaar Budget
अगर हम सालार फिल्म के बजट पर एक नजर डालें तो इसका कुल बजट 400 करोड रुपए है। यह आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा माना जाता है। अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या यह है कमाई बॉक्स ऑफिस पर हो पाती है या नहीं। अगर यह फिल्म ठीक-ठाक चल जाती है तो 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। लेकिन अगर शाहरुख खान की फिल्म ने इसके रस्ते में रोड़ा डाला तो इसका चल पाना मुश्किल है। अब सीखने वाली बड़ी बात है कि Salaar Box Office Collection बजट को छु पाती है या नहीं। उमीद है की लोग इस फिल्म को पसंद करेगे।
Salaar Director
अगर हम बात करे इस फिल्म के डिरेक्टर की तो ,इस फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट किया है। प्रशांत नील एक जाने माने डायरेक्टर हैं। अपनी फिल्मों में तरह-तरह के प्रयोग करते रहते हैं। इन्होंने सालार में भी ढेर सारे प्रयोग किए हैं। सालार फिल्म को इन्होंने बड़े ही अनूठे तरीके से बनाया है। इनका मानना है कि सालार फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी। यह आने वाले समय में एक मिसाल बन सकती है।