Renault Kwid EV Price In India : जैसा की आप सभी लोगो को पता हे ,भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Renault कंपनी की Cars को लोग सस्ती कीमत और साथ ही उनके दमदार फीचर्स के कारण पसंद करते है, आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे , Renault Kwid कार को लोग भारत में काफी ज्यादा पसंद करते है। इसी को देख़ते हुए Renault कंपनी भारत में बहुत ही जल्द आपने नए इलेक्ट्रिक कार जिसका नाम Renault Kwid EV हे,उसे लॉन्च करने वाले है।
अब अगर 2024 Renault Kwid EV के बारे में बात करे तो ,यह Renault कंपनी के तरफ से आने वाला सबसे अट्रैक्टिव और साथ ही काफी ज्यादा दमदार इलेक्ट्रिक कार होने वाला है। इस इलेक्ट्रिक कार में हमें कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। अब ऐसे मे बहुत सारे लोग हे जो इस कार के बारे में जानकरी लेना चाहते है। आज के इस लेख में हम Renault Kwid EV Launch Date In India और साथ ही Renault Kwid EV Price In India के बारे में जानकरी देने वाले है।
Renault Kwid EV Launch Date In India
Renault Kwid EV Launch Date In India के बारे में बात करे तो ,Renault Kwid EV कार अभी तक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। और आप लोगो की जनकरी के लिए बता दे अभी तक Renault कंपनी के तरफ से इस कार के लॉन्च डेट के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Renault की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में साल 2025 तक लॉन्च हो सकती है।
Renault Kwid EV Price In India
Renault Kwid EV Price In India के बारे मे बात करे तो , इस कार की लॉन्च डेट के बारे मे अभी तक कोई जानकरी सामने नहीं है ,और उसकी की तरह इस कार के कीमत के बारे में Renault ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत एक्स शोरूम ₹5 Lakh हो सकती है।
Renault Kwid EV Design
Renault Kwid EV Design के बारे में बात करे तो ,Renault कंपनी के तरफ से आने वाला Renault Kwid EV कार सबसे अट्रैक्टिव कार होने वाली है। इस कार में काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल सकता है , लेकिन आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे ,इस कार के डिजाइन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार इस कार की डिजाइन Renault Kwid पेट्रोल वेरिएंट के जैसा ही हो सकता है।
Renault Kwid EV Specification
Car Name | Renault Kwid EV |
---|---|
Fuel Type | Electric |
Battery | 26.8kWh Lithium-ion Battery |
Range | 220 Km (Approx Not Confirmed) |
Features | Touchscreen infotainment system, digital instrument cluster |
Renault Kwid EV Battery & Range
अब अगर Renault Kwid EV Battery & Range के बारे में बात करे तो ,इस कार में Renault कंपनी के तरफ से 26.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकती है। और इसकी Range की बात करें तो हमें इस इलेक्ट्रिक कार में लगभग 220 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकती है। कुछ रिपोस्ट की माने तो ,इस कार मे हमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी देखने को मिल सकता है।Renault Kwid EV कार के Motor की बात करें तो हमें इस कार में Renault के तरफ से 44 हॉर्सपावर की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है। यह मोटर 125 एनएम का Torque जेनरेट कर सकती है।
Renault Kwid EV Features
अब अगर Renault Kwid EV Features के बारे में बात करे तो , इस कार में हमें Renault कंपनी के तरफ से कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते है।इस कार में हमे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है।
Renault Kwid EV Safety Features
Renault Kwid EV Safety Features की बात करे तो , कंपनी की तरफ से इस कार के फीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया गई है। इस कार में हमे Renault कंपनी के तरफ से एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और साथ ही एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है।