OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India:अचानक हुआ लांच,तगड़े फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे।

1
71
OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India:अचानक हुआ लांच,तगड़े फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे।
OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India

OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India:वनप्लस का एक और तगड़ा फीचर्स वाला फोन आया सामने।वनप्लस अपने दमदार लुक और परफॉरमेंस से के साथ भारत में जानी जाती है ,आप तो जानते ही होंगे की हाल ही में वनप्लस 12 फोन को लांच किया गया। अभी तक पूरी तरह से इसका क्रेज खत्म भी नहीं हुआ और वनप्लस का एक और फोन यूएई में पेश किया गया। OnePlus Nord N30 SE 5G में काफी कुछ बेहतरीन और पावरफुल फीचर्स दी गयी है।आज के इस लेख में हम  OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे.

OnePlus Nord N30 SE Specification

OnePlus Nord N30 SE Specification की बात करे तो यहे फ़ोन Android v13 पर बेस्ड होगा। इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 695 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे क्रोमटिक ग्रे और ओसियन ब्लू कलर शामिल होंगे, इसमें 16GB रैम, 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Brand NameOnePlus
Model nameOnePlus Nord N30 SE
ProcessorMediatech diamond City 6020
Android version14
RamRam
Storage128GB
Battery5000 mAh
Camera50MP 2MP
Front camera8MP
Display6.56-inch IPS LCD FHD+ display, 90Hz RR, 680 nits brightness
Network support3G 4G 5G network supported
Sim supportDual sim
SD cardAvailable
Fingerprint sensorfingerprints
IP68 ratingNo available
SpeakerSingle
Charger33W
Data cableUSB type C Port
FlashlightLED
Headphone jackAvailable
OnePlus Nord N30 SE
OnePlus Nord N30 SE

OnePlus Nord N30 SE Display

OnePlus Nord N30 SE फोन में बेहतरीन डिजाइन के साथ बड़ा डिस्प्ले फिट किया गया है। इसमें 6.72 इंच का बड़ा कलर IPS पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 391ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, इसको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन का मिलेगा.

OnePlus Nord N30 SE Camera

OnePlus Nord N30 SE फोन के बैक पैनल में बेहतरीन डिजाइन के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप फिट किया गया है।OnePlus Nord 30 SE के रियर में 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन, सुपर मून, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

OnePlus Nord N30 SE Battery & Charger

OnePlus के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समत लगेगा, इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिल जायेगा.

OnePlus Nord 30 SE Ram & Storage

इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

OnePlus Nord N30 SE
OnePlus Nord N30 SE

OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India & Price

आप लोगो को बता दे की फ़िलहाल OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन न्यूज़ पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में फरवरी 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में लांच हो जायेगा, और इसकी कीमत ₹24,990 से शुरू हो जाएगी.

Aslo Read: