OnePlus 12 Release Date: वनप्लस के स्मार्टफोन को पसंद करने वालो के लिए आगई बड़ी खुशखबरी, OnePlus 12 जल्द ही भारत में आने वाला है। कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च कर चुका है। अब भारत में इस फोन को लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वनप्लस अपने लुक और कैमरे के मामले में कई बड़े स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर दें चुका है। आज के इस लेख में OnePlus 12 से जुड़ा हर जानकारी आपको मिल जाएगा।उमीद हे ये फ़ोन सब लोगो को पसंद आएगा ?
OnePlus 12 Look:
OnePlus 12 Display
OnePlus 12: अगर हम बात करे इस फ़ोन की डिस्प्ले की तो ,इसकी डिस्प्ले हमको काफी बड़ी देकने को मिल जाती है। इस फोन में OnePlus 11 से बड़ा स्क्रीन साइज मिलने वाला है। वनप्लस के नए फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440×3168 और स्क्रीन डेंसिटी (510 PPI) में है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। जो की फोन को स्मूथ चलाने में मदद करता है।इस फ़ोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए हमको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिल जाती है।Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी इस फ़ोन मे दी गई है।
OnePlus 12 Camera
OnePlus 12: इस नए स्मार्टफोन में कैमरा काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 MP का टेलिफोटो कैमरा, 3x जूम के साथ शामिल है। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। इस फोन से 8K @24fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए आगे की तरफ 32 MP का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी कैमरे से 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।इन सभी से इस फ़ोन का कैमरा बाकी फोनो को टकर दे सकता है।
OnePlus 12 Processor
OnePlus 12: अगर हम बात करे इस फ़ोन के Processor की तो वो भी हमको काफी ख़तरनाक देखने को मिलता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर यूज हुआ है। जो की बहुत ही लेटेस्ट और मजबूत प्रोसेसर है।
OnePlus 12 Battery & Charger
OnePlus 12: वनप्लस के स्मार्टफोन OnePlus 12 में 5400 mAh बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगा। और 100W का Super VOOC Charging सपोर्ट भी दिया गया है। साथ में 50W का वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है। चार्जर केबल इस फोन में USB Type-C दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 26 मिनट तक का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर 12 से 13 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
OnePlus 12 Price in India
अगर हम बात करे तो OnePlus 12 के कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। चीन में इस फोन का कीमत लगभग 4,299 CN¥ है। जिसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग 50,600 रुपए के आसपास होता है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के अनुसार कंपनी इस फोन को इसी कीमतों के बीच में पेश कर सकती है।
OnePlus 12 Release Date in India
OnePlusकी तरफ से अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। कंपनी इस फोन को कब लॉन्च करेगी। हालांकि वनप्लस ने अपने X अकाउंट पर OnePlus 12 का टीजर पोस्ट करते हुए कहा है। की ये फोन आने वाले साल 2024 में लॉन्च होगा। इसके अलावा फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक ये फोन 24 जनवरी 2024 को भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है।
OnePlus 12 Rivals
OnePlus 12 के भारतीय मार्केट में आते ही Vivo X100 Pro 5G,Huawei Mate 60 RS Ultimate से बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।इस स्मार्टफोन में भी काफी तगड़ी फीचर मौजूद है।