Nita Ambani Diamond Necklace Price: Nita Ambani को आखिर आज के समय में कौन नहीं जनता , इन दिनों इंटरनेट पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग की खबरें भारत के साथ – साथ पूरी दुनिया में काफी तेजी से फैल रही है। पूरा गुजरात खुशियों के माहौल में दिखाई दे रहा है और इस वक्त पूरा देश अनंत अंबानी के शादी का जश्न मना रहा है। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक से बढ़के एक दिक्कज कलाकारों को बुलाया गया है ,
आप की जानकरी के लिए बता दे ,नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने हाल में ही जामनगर में अपनी सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उसकी मंगेतर राधिका मरचेंट के लिए तीन दिवसीय प्री वेडिंग उत्सव की होस्टिंग की। यह कार्यक्रम एक असाधारण कार्यक्रम था, और साथ ही इसमें दुनिया भर के कई सारे नेता करोड़पति अरबपति मशहूर बॉलीवुड कलाकार ने एंट्री ली। खबरों की माने तो अंबानी ने लगभग इस शादी के लिए 1259 करोड रुपए खर्च किए है ।
लेकिन इस शादी में नीता अंबानी के एक गले के हार का काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस हार की कीमत सुनकर आप लोगो के होश उड़ जायेगे। यदि आप भी इस खबर को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो आज के इस लेख हम Nita Ambani Diamond Necklace Price से जुडी सारी जानकरी देने वाले है।
Nita Ambani Diamond Necklace Price
आप लोगो की जानकरी के लिए बता दूं कि हाल में ही तीन मार्च 2024 को गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी हुई थी और इसी साल 12 जुलाई को अनंत अंबानी राधिका मरचेंट एक दूसरे के साथ-साथ फेरे लेने वाले हैं। आप की जानकरी के लिए बता दे नीता अंबानी ने रिलायंस के लग्जरी रिटेल ब्रांड स्वदेश के सहयोग से प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई हटाकर का कांचीपुरम साड़ी पहनने फैसला किया।
हालांकि सुर्खियां बटोरने वाली उनकी पसंद आभूषण थी। इस फंक्शन में नीता अंबानी ने एक गले में हार पहना हुआ था, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस हार ने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने भी इस हार को देखा वहे इस हार को देखता रह गया। इस हार में दो बड़े पेंडेंट से जुड़े जटिल सूक्ष्म पन्ने शामिल थी जो मैचिंग स्टंट एरिंग चूड़ियों और एक स्टेटमेंट रिंग से मैच कर रहा था।
Nita Ambani Diamond Necklace के बारे में बात करे तो ,नीता के हार में पाने और हीरो का आकार और मूल्य अत्यधिक मूल्यवान कैरेट का संकेत दे रहा था। नीता अंबानी के इस खास नेकलेस की लगभग कीमत हैरान कर देने वाली है। आपको बता दूं कि इस हार की कीमत खबरों की माने तो 400 से 500 करोड़ बताया जा रहा है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना इस हर की कीमत करोड़ों में है जिसने भी इस खबर को पढ़ा वह एकदम से हैरान हो गया है, कि आखिर इतना महंगा हर कोई कैसे पहन सकता है।
लोगो के उड़ गाये होश
आप की जानकरी के लिए बता दे ,जैसे ही नीता अंबानी के हर की कीमत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी उसके बाद ही नीता अंबानी के हर को लेकर लोगों को हैरान कर देने वाली प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी कई लोग तो यह सुनकर शौक में पड़ गए हैं।
इस हार का कीमत और साधारण है। ऑनलाइन प्रदर्शन करने वाले उपयोगकर्ताओं के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है, जिससे यह शादी के पहले के भाव उत्सवों के सबसे चर्चित पहलुओं में से एक बन गया है। फिलहाल अभी सोशल मीडिया पर नीता अंबानी की ईशर का काफी ज्यादा चर्चा हो रहा है इस पर लोक तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।वैसे आपके इस पूरे मुद्दे पर क्या राय है? नीचे कमेंट में जरूर बताएं।