Motorola G34 5G Release Date in India:15000 से भी कम के बजट में मिल रहा है,यहे स्मार्टफोन 

3
84
Motorola G34 5G
Motorola G34 5G

Motorola G34 5G Release Date in India: मोटो इस नए साल की शुरुवात भारत में अपने बजट स्मार्टफ़ोन को लांच करके करने जा रही है, जिसका नाम Motorola G34 5G है, इस फ़ोन का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, यह फ़ोन काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ था, हालही में कम्पनी ने इस फ़ोन के लांच डेट का खुलासा कर दिया है, आज हम बात करेंगे Motorola G34 5G Release Date in India, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.

Motorola G34 5G Display

अगर हम बात करे इस फ़ोन की डिस्प्ले की तो ,यह फ़ोन 6.5 इंच के बड़े Color OLED स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 405ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस स्मूथ हो जाता है.

Motorola G34 5G Display
Motorola G34 5G Display

Motorola G34 5G Camera

मोटोरोला के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जायेगा, जिसमे ड्यूल कैप्चर, नाईट विज़न, पोर्ट्रेट, पनोरमा, गूगल लेंस, कंटीन्यूअस शूटिंग और HDR जैसे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p पे विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Motorola G34 5G Camera
Motorola G34 5G Camera

Motorola G34 5G Battery & Charger

इसमें 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 75 मिनट का समय लगेगा.

Motorola G34 5G Specification

बात करें इस फ़ोन के स्पेक्स की तो इसमें 16GB का रैम दिया जाता है, जिसमे 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम शामिल है, साथ ही 128GB का बड़ा इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा, इसमें स्नैपड्रैगन के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर जायेगा, यह फ़ोन सी ब्लू और स्टार्क ब्लैक कलर आप्शन के साथ आएगा, आइये देखे इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन डिटेल में.

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Side
DisplaySize 6.5 inches, Type Color OLED ,Screen Resolution 1080 x 2400, pixels Pixel Density 405 ppi ,Brightness 1000 Nits ,Refresh Rate 120Hz ,Touch Sampling Rate 240Hz ,Display Type Bezel Less ,Punch Hole
CameraRear Camera 50 MP + 2 MP,Dual Camera Setup Video Recording 1080p @ 30 fps, Front Camera 16 MP
TechnicalChipset Qualcomm Snapdragon 695 ,Processor 2.2 GHz, Octa Core Processor ,Ram 8 GB Ram+ 8 GB Virtual Ram ,Internal Memory 128 GB , Memory Card Slot Yes, Up to 1TB

Motorola G34 5G Release Date

इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में कम्पनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा करते हुए लिखा है की यह फ़ोन 9 जनवरी 2024 को भारत में फ्लिप्कार्ट पर लांच किया जायेगा.

Motorola G34 5G Price in India

कम्पनी ने फ़िलहाल Motorola G34 5G के कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगात की नामी वेबसाइट Smartprix का दावा है की इस फ़ोन की कीमत ₹11,990 होगी.