Merry Christmas Trailer:कैटरीना-विजय की नई फिल्म का ट्रेलर आया सामने !

3
89
Merry Christmas Trailer
Merry Christmas Trailer

Merry Christmas Trailer: हमारेआज के एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम मैरी क्रिसमस ट्रेलर (Merry Christmas Trailer) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। मेरी क्रिसमस एक बहुत प्रतीक्षित फिल्म है। इस फिल्म में हमें दक्षिण भारत के दिग्गज कलाकार विजय सेतुपति देखने को मिलेंगे। उनके साथ ही इस फिल्म में हमें कैटरीना कैफ भी दिख रही है। विजय सेतुपति एक प्रयोग धर्मी अभिनेता है। इन्होंने दक्षिण भारत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। आजकल यह बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं।


विजय सेतुपति ने इस साल फिल्मों के साथ ही कई वेब सीरीज में भी भाग लिया है। उनकी हर वेब सीरीज व फिल्म में हमें कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रेता है। विजय सेतुपति अपनी फिल्मों का चयन करते हुए काफी सावधानी बरतते हैं। उनकी इसी सावधानी के कारण ही उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है। मेरी क्रिसमस उनकी आने वाली नई फिल्म है। इस फिल्म में व Katrina Kaif के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। विजय सेतुपति इस फिल्म में काफी दमदार रोल में दिखेंगे।

Merry Christmas Trailer

जैसा की हम लोगो को पता हे ,मैरी क्रिसमस ट्रेलर (Merry Christmas Trailer) का इंतजार बड़े लंबे समय से हो रहा था। इस फिल्म में हमें दो दिग्गज कलाकार देख़ने को मिल रहे हैं। एक Katrina Kaif है, वहीं दूसरी तरफ Vijay Sethupathi है, यह दोनों ही एक से बढ़कर एक कलाकार है। इस फिल्म की कहानी आपके दिल को छू सकती है। इस फिल्म में एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है। और जब से इसका टीचर आया था तो लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है। लोग इसके रिलीज होने का काफी इंतजार कर रहे हैं। उमीद है ये फिल्म लोगो को पसंद आएगी।

Merry Christmas Trailer
Merry Christmas Trailer

Merry Christmas Official Trailer

Merry Christmas Trailer में हमें एक ही साथ कई चीज देखने को मिल रही है । एक तरफ शुरुआत में ही Katrina Kaif बिंदास अंदाज में दिखती हैं वहीं दूसरी तरफ Vijay Sethupathi शांत और शर्मीले स्वभाव में दिखाए गए हैं। ट्रेलर कुल 2 मिनट 20 सेकंड का है, लेकिन इतने कम समय में ही ट्रेलर ने दर्शकों के ऊपर काफी गहरा प्रभाव छोड़ा है। सब जगह ऐसी की चर्चा हो रही है।

फिल्म होगी कई मायनों में खास:

यह फिल्म कई महीनो में खास होने वाली है। इसमें हमें Katrina Kaif और Vijay Sethupathi एक दूसरे के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करते हुए दिख सकते हैं। ट्रेलर में इन दोनों का एक kissing सीन भी था। इन दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है। जब से इन दोनों का यह सीन ट्रेलर के माध्यम से सामने आया है। लोग इसकी काफी चर्चा कर रहे हैं। लोगों को इन दोनों की केमिस्ट्री संभावित पसंद आ सकती है। और सायद ये फ्लिम भी लोगो को पसंद आए ?

Merry Christmas Director

जैसा की हमने पता चला हे ,इस फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर Shri Ram Raghavan डायरेक्ट कर रहे हैं। यह बॉलीवुड के एक दिग्गज डायरेक्टर हैं। इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है। इनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्में अक्सर ही सस्पेंस भरी होती है। अगर आप सस्पेंस वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको यह जरूर देखना चाहिए।

Merry Christmas Overview

Position

Directed by

Written by

Produced by

Starring

Cinematography

Name

Sri Ram Raghavan

sriram Raghavan, Arijit Biswas, Pooja Ladha Surti

Ramesh Taurani, Jaya Taurani, Sanjay Routray

Katrina Kaif and Vijay Sethupathi

Madhu Neelakandan

Also Read -

Animal Box Office Collection Day 21:बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है!


Hanuman Hindi Trailer: रिलीज हुआ हनुमान हिंदी ट्रेलर, क्या टूट सकते है पठान और ग़दर 2 के रिकॉर्ड ?


Anushka Sharma’s second pregnancy pic viral? क्या सचमुच अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं?