Lal Salaam OTT Release Date In India:सुपरस्टार रजनीकांत को आज भारत को कोण नहीं जनता ,सुपरस्टार रजनीकांत की किसी भी फिल्म की रिलीज़ उनके फैंस के लिए एक उत्सव की तरह होती है। आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ आज (9 फरवरी) को रिलीज़ हो गई है।रजनीकांत ये फिल्म रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित है। फिल्म ‘लाल सलाम’ के पहले दिन के पहले शो को बहुत लोगों ने देखा (लाल सलाम ट्विटर रिव्यू)। इसी तरह, कई लोगों ने इस फिल्म का रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर ‘लाल सलाम’ फिल्म की तारीफ में ट्वीट किया है।
फरवरी का महीना दमदार फिल्मों का तोहफा लेकर आ रहा है – “लाल सलाम” आज यानि 9 फरवरी को बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। फैंस इन फिल्मों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो सिनेमाघरों में “लाल सलाम” रिलीज हो गई है लेकिन मूवी OTT पर कब रिलीज़ होगी आइये जानते हे।आज के इस लेख में ही हम Lal Salaam OTT Release Date In India के बारे म बात करेंगे।
Lal Salaam OTT Release Date In India
आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे की “लाल सलाम” फिल्म की डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत हैं और उनके इस फिल्म से ज़बरदस्त वापसी की है। आप की जानकरी के लिया बता दे रजनीकांत की “लाल सलाम” फिल्म की कहानी क्रिकेट और धर्म के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां गांव के एक लोकप्रिय खेल को राजनीति का रंग दिया गया है। रजनीकांत इस फिल्म में मोइदीन भाई का किरदार निभा रहे हैं, जो एक मुस्लिम धर्मगुरु हैं। उनका सपना है कि उनका बेटा भारत के लिए क्रिकेट खेले, लेकिन बीच में साम्प्रदायिक तनाव और आपसी दुश्मनी आड़े आती है।”
आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे जीविका मे , केएस रविकुमार और थंबी रामैया जैसे कलाकारों के अलावा फिल्म में रजनीकांत और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव की झलकियां भी दिखाई देंगी।
Lal Salaam Twitter Review
आप की जानकरी के लिए बता दे जब से ‘लाल सलाम’ के OTT पर रिलीज़ की न्यूज़ आयी है ,तब से लोग ‘लाल सलाम’ में रजनीकांत के काम की सराहना कर रहे हैं। ब्लॉकबस्टर आ रही है…” – एक यूजर ने ट्वीट किया।
Awesome Review Of #LalSalaam 🔥
— AMIR ANSARI (@amirans934) February 9, 2024
Everyone is Appreciate the Performance Of #Rajinikanth anna and loudly praise him.
Blockbuster loading 🔥🔥🔥#LalSalaam #LalSalaamReview pic.twitter.com/BCZlWOo9v6
ONE WROD REVIEW BLOCK BUSTER #LalSalaam EMOTIONAL SCENES PEAKS 🔥 pic.twitter.com/4RM9fWjVdc
— OG ⚔️ VENKATESH (@og_venkatesh) February 9, 2024
Lal Salaam budget
Lal Salaam budget की बात करे तो ,कहा जाता है कि लाइका प्रोडक्शंस के तहत सुबास्करन अल्लिराजा द्वारा निर्मित, विष्णु विशाल-स्टारर 50 करोड़ रुपये से अधिक के भारी बजट पर बनाई गई है।
Lal Salaam star cast
Lal Salaam star cast के बारे में बात करे तो इस फिल्म म विष्णु विशाल, विक्रांत और रजनीकांत के अलावा, फिल्म में विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार और थांबी रामैया अहम भूमिकाओं में हैं। महान क्रिकेटर कपिल देव का भी फिल्म में एक छोटा सा किरदार है।
"Rajinikanth" Lal Salaam Fees
जैसा की आप सब जानते ही हे ,फिल्म जगत के ‘थलाइवा’ रजनीकांत की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी फिल्मों की रिलीज से पहले ही फैंस को उनका इंतजार रहता है। कुछ ऐसा ही हाल फिल्म ‘लाल सलाम’ के साथ भी हो रहा है। ख़ास बात ये है कि रजनीकांत खुद इस फिल्म में एक छोटे से रोल (कैमियो) में नज़र आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत ने अपनी बेटी की फिल्म में कैमियो करने के लिए भारी भरकम फीस ली है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘लाल सलाम’ में रजनीकांत का 30 से 40 मिनट का ही रोल है, लेकिन इसमें खास बात ये है कि उन्होंने हर मिनट के लिए अपनी फीस ली है। फिल्म में एक्टिंग के अलावा उन्होंने डायलॉग्स भी लिखे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने लगभग 40 करोड़ रुपये फीस ली है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान एआर रहमान ने भी रजनीकांत को शुक्रिया कहा था।