Infinix INBook Y4 Max Features: इंफीनिक्स ने लॉन्च कर दिया है एक नया लैपटॉप जिसमे आपको मिलेंगे भर भर के फीचर्स, इसमें है Intel i7 और साथ में 13th generation का लेटेस्ट डिज़ाइन लैपटॉप | Infinix INBook Y4 Max में आपको मिलेंगे 16GB का LPDDR4X RAM और 512GB का PCIe 3.0 SSD storage जिसे ये लैपटॉप को स्मूथली परफॉर्म करवाता है । इसमें है 16-inch का बड़ा डिस्प्ले जिसे आप 1,920 x 1,080 पिक्सेल्स तक का फुल HD वीडियो देख सकते है। अभी आपको ये Infinix INBook Y4 Max फ्लिपकार्ट पर मात्र Rs 37,990 में मिल जायगी।
आज के इस आर्टिकल स्वागत है इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है Infinix INBook Y4 Max Features के बारे में यह Infinix का लैपटॉप बहुत सारे वेरिएंट में आता है। अगर आप इस बार 2024 में नय लैपटॉप खरीदने का सोचा है तो Infinix INBook Y4 Max आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकती है । आप इस लैपटॉप को Rs 37,990 में खरीद सकते है, अगर आप और ज्यादा डिस्काउंट पाना चाहते है तो बैंक ऑफर और Republic Day Offer on Infinix INBook Y4 Max को यूज़ कर सकते है।
Infinix INBook Y4 Max Display
अगर हम बात करे इसकी डिस्प्ले की तो ,इस Infinix INBook Y4 Max में 16 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमे आप 1,920 x 1,080 पिक्सेल्स तक का फुल HD वीडियो चला सकते है। और साथ ही में मिलेगा 16:10 का aspect ratio और आपको 60 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। कंपनी ने 87% का bezels दिया है और 83% का sRGB colour gamut दिया है जो काफी शानदार एक्सपीरियंस करवाती ही, और साथ में है 300nits का हाई ब्राइटनेस।
Infinix INBook Y4 Max Features- Processor
जैसे की हमने अपको पहले ही जानकारी दे दी है की Infinix INBook Y4 का प्रोसेसर बहुत ही तगड़ा है, इसमें आपको मिलेंगे सबसे latest intel core i3 का 15U प्रोसेसर जो आपको काफी अच्छे परफॉरमेंस देगी और साथ में है 4.5GZ का मैक्स टर्बो frequancy। अगर storage की बात की जाय तो इसमें है 16GB का Ram और 512GB का बड़ा SSD स्टोरेज जिसे आप बढ़वा भी सकते है। जिसे ये लैपटॉप और भी जयादा तगड़ा हो जायेगा।
Infinix INBook Y4 Max Battery
इसमें है 65 वाट्स का पावर चार्जर और 8 घंटे की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ है और आप इसे 1 घंटा में 75% तक चार्ज कर सकती है। इसका वजन 1.78 किलोग्राम का है और इसकी बैकलाइट काफी ज्यादा ब्राइट,आपको देखने मिलती है। अगर पोर्ट्स की बात करें तो लेफ्ट हैंड साइड पे आपको फुल साइज hdmi2av, 3.0 usb-c, थंडर बोल्ट पोर्ट्स देखने को मिलते हैं, राइट हैंड साइड पे usb-a 3.0, 3.5 मिमी का जैक, टाइप सी पोर्ट और माइक्रो सीडी कार्ड रीडर है।
Infinix INBook Y4 Max Specification
Feature | Specification |
---|---|
Processor | Up to Intel i7 13th generation |
RAM | Up to 16GB LPDDR4X |
Storage | 512GB PCIe 3.0 SSD |
Display | 16-inch, 1920 x 1080 pixels (Full HD), 16:10 aspect ratio, 87% screen-to-body ratio, 83% sRGB color gamut, 300 nits peak brightness |
Design | Sleek 18mm aluminium alloy metal chassis |
Weight | 1.78 kg |
Battery | 70Wh battery, up to 8 hours battery life, 65W charging (0 to 75% in 60 minutes) |
I/O Ports | USB-A 3.0, USB-C 3.0, microSD card slot, 3.5mm jack, HDMI 1.4 |
Keyboard | Backlit keyboard |
Touchpad | 7.06-inch AG Glass touchpad |
Operating System | Windows 11 pre-installed |
Colors | Silver and Blue |
Price | Starts at Rs 37,990 (for the base model with Intel Core i3 and 16GB+512GB storage) |
Availability | Available on Flipkart from January 22nd, 2024 |
Infinix INBook Y4 Max Price
Infinix INBook Y4 Max इंडिया में 38 हज़ार में लॉन्च होने वाली है, फ्लिपकार्ट पर इसका दाम Rs 37,990 है, अगर आप इस laptop को खरीदना चाहते है तो इस आर्टिकल में दिए गए फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर पढ़े।
Infinix INBook Y4 Max Review
आपको बता दे की Infinix INBook Y4 Max कोई गेमिंग लैपटॉप नहीं है, फिर भी अगर आप इसमें गेम खेलना चाहते है तो आप GTA 5 जैसे गेम 60 FPS पर खेल सकते हो। लेकिन एक बात का ध्यान रखे की गेम खेलने से पहले एक BOOST MODE का बटन को दबा दे ताकि गेम कोई lag का इशू न आय।
Infinix INBook Y4 Max में आप 4K एडिटिंग कर सकते है, और एडिटिंग करते समय कोई भी lagging का प्रॉब्लम नहीं आएगा, आप इसमें Adobe Photoshop में फुल HD Editing कर सकते है। Mainly ये लैपटॉप स्टूडेंट केलिए है।