Hyundai Nexo Price In India: जैसा की आप लोगो को पता ही होगा आज कल सब जगह ऑटोमोबाइल सेक्टर का चल रहा है। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में Hyundai के Cars को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। ओर आप को बता दे Hyundai कंपनी ने Bharat Mobility Show 2024 में आपने नए कार Hyundai Nexo को Showcase किया है, जो की एक हाइड्रोजन से चलने वाला कार है। इस कार को Hyundai ने परियावर्ण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।
आप को जानकारी दे-दे की Hyundai Nexo एक इलेक्ट्रिक कार है, जो की हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन है (FCEV) इसका मतलब यह कार हाइड्रोजन से चलती है, जो की हमारे परियाबरण के लिए काफी अच्छा है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में हमें Hyundai के तरफ से अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। तो चलिए Hyundai Nexo Price In India और Hyundai Nexo Launch Date In India के बारे में अच्छे से आपको सारी जानकारी देते है ।
Hyundai Nexo Price In India
आप को अभी तक पता ही चल गया होगा Hyundai Nexo एक हाइड्रोजन से चलने वाली कार है, यह कार अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अलग होने वाला है। अगर Hyundai Nexo Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक इस कार के कीमत को लेकर हुंडई कम्पनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार की शुरुआती कीमत भारत में एक्स-शोरूम 65 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
Hyundai Nexo Launch Date In India
आप की जानकारी के लिए बता दू की Hyundai Nexo अभी फिलहाल एक कॉन्सेप्ट कार है, लेकिन यह कार पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है क्यूंकि यह कार हाइड्रोजन सेल से चलता है। अभी तक इस कार के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी Hyundai से नहीं आया है।
Hyundai Nexo Launch Date In India के बारे में बताएं तो यह कार अभी लॉन्च नहीं होगी क्योंकि भारत में हाइड्रोजन कार का इंफ्रास्ट्रक्चर उतना ज्यादा विकसित नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार आने वाले सालों में भारत में लॉन्च हो सकती है।
Hyundai Nexo Specification
Car Name | Hyundai Nexo |
---|---|
Fuel Type | Hydrogen Fuel Cell |
Body | SUV |
Power | 163 kW |
Torque | 395 Nm |
Fuel Capacity | 6.6 kg hydrogen |
Seating Capacity | 5 |
Features | 12.3″ touchscreen infotainment system, panoramic sunroof, surround view monitor, wireless charging, ambient lighting, automatic climate control, air purifier |
Safety Features | ADAS, Air Bags, 360° Camera |
Hyundai Nexo Design
Hyundai Nexo design की बात करे तो ,हुंडई नेक्सो एक 5 सीटर हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। ओर इसके Design की बात करें तो इस कार के एक्सटेरिरर में हमें काफी अट्रैक्टिव और स्लीक डिजाइन देखने को मिलता है। इस कार के सामने हमें Hyundai के तरफ से काफी बढ़ा ग्रिल और LED हैडलाइट देखने को मिलता है। यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और प्रीमियम लगती है।
आप की और बी जानकारी के लिए बता दू की इस कार के पीछे हमें LED Tail Lights देखने को मिलता है, और वहीं Wheels की बात करें तो हमें इस कार में “19” की एलॉय व्हील्स देखने को मिलता है। अब अगर इंटीरियर की बात करें तो इस कार में हमें फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर देखने को मिलता है। इस कार के इंटीरियर में हमें बढ़ा सा टचस्क्रीन डिस्प्ले, कंफर्टेबल सीट्स और साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर देखने को मिलता है।
Hyundai Nexo Features
Hyundai Nexo Features की बात करें तो हमें इस कार में हुंडई के तरफ से कई सारे Advanced Features देखने को भी मिल जाते है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह कार सभी इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अलग है, क्यूंकि यह कार हाइड्रोजन से चलता है। Hyundai Nexo के एक्सटेरिरर में हमें स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलता है।इस कार में हमें अन्य इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है, और इस कार में हाइड्रोजन भरने में सिर्फ 5 मिनिट का समय लगता है।
Hyundai Nexo Battery
Hyundai Nexo Battery की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में हमें Hyundai के तरफ से कोई भी बैटरी देखने को नहीं मिलता है कियोकि Hyundai Nexo एक हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) है। इस कार में हमें हाइड्रोजन ईंधन सेल देखने को मिलता है जो की हाइड्रोजन से इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करता है और कार को चलाने में मदद करता है।आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की इस हाइड्रोजन कार में हाइड्रोजन भरने में मात्र 5 मिनिट का समय लगता है।एक बार हाइड्रोजन भरने पर हमें 613 किलोमीटर की Range देखने को मिलता है।