Huawei Matepad Air Price In India:आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे Huawei एक चीनी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है,Huawei कम्पनी इस फरवरी 2024 में अपना एक धांसू टैब पेश करने के तैयारी में है, जिसका नाम Huawei MatePad Air है, टैब के लांच से पहले ही इसके सारे फीचर्स लीक हो गये है, लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन 8300 mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ आने वाला हे,आज के इस लेख में हम Huawei Matepad Air Price In India और Huawei MatePad Air Launch Date in India और साथ मे इस टैब की स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको जानकरी देने वाले हे ,तो आप लोग पोस्ट पर बने रहिये गा ,
Huawei MatePad Air Launch Date in India
आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे फ़िलहाल Huawei MatePad Air Launch Date in India के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, और जबकि यह फ़ोन चीनी स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लांच हो चूका है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट 91Mobiles का मानना है की यह फ़ोन भारत में 1 मई 2024 को लांच हो सकता है।
Huawei Matepad Air Price In India
Huawei Matepad Air एक बोहोत ही धांसू टैब होने वाला हे , अब अगर बात करे Huawei Matepad Air Price In India की तो इस फ़ोन के लांच डेट की ही तरह इसकी कीमत के बारे में अभी तक कम्पनी की तरफ से कोई आदिकारिक सूचना नहीं मिली हे ,लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Huawei Matepad Air भारत में ₹32,999 से शुरू हो जायेगा।
Huawei MatePad Air Specification
Huawei MatePad Air Specification की बात करे तो ये टैब HarmonyOS पर बेस्ड हे,इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 888 के चिपसेट के साथ 2.84 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया गया हे , और आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे ग्रेफाइट ब्लैक और वाइट कलर शामिल होंगे,इसमें 6GB रैम, 8300 mAh बैटरी, 13MP प्राइमरी कैमरा और 144Hz रिफ्रेश रेट जैसे और भी कई सरे फीचर्स मिलेंगे जो आपको निचे टेबल में दिए गये है.
Category | Specification |
---|---|
General | HarmonyOS v3.1 ,Thickness: 6.4mm ,Slim,508g |
Technical | Qualcomm Snapdragon 888,2.84GHz, Octa Core Processor ,6GB RAM,128GB Inbuilt Memory,Dedicated Memory Card Slot, up to 1TB |
Display | 11.5 inch, IPS,2800 x 1840 pixels,275 ppi,P3 wide color gamut,144Hz Refresh Rate |
Camera | 13MP Rear Camera, 4K @ 30fps UHD Video Recording, 8MP Front Camera |
Connectivity | 4G,Bluetooth v5.2, WiFi,USB-C v3.2 |
Battery | 8300mAh Battery,Fast Charging,Reverse Charging |
Huawei MatePad Air Display
Huawei MatePad Air Display की बात करे तो ,Huawei MatePad Air में 11.5 इंच का बड़ा कलर IPS पैनल दिया जायेगा, जिसमे 2800 x 1840px रेजोल्यूशन और 275ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें अधिकतम 400 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Huawei MatePad Air Camera
Huawei MatePad Air Camera के बारे में बात करे तो Huawei MatePad Air के रियर में एक 13MP का वाइड एंगल कैमरा दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, अफ़स डिटेक्शन, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे 4K @ 30fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Huawei MatePad Air Battery & Charger
Huawei के इस फ़ोन में 8300 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USb Type-c मॉडल फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, साथ ही यह टैब रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
Huawei MatePad Air Ram & Storage
Huawei MatePad Air Ram & Storage की बात करे तो इस टैब को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.