Hanuman Movie OTT Release Date:बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ का दबदबा; थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘हनुमान’,जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?‘हनुमान’

1
62
Hanuman Movie OTT Release Date:बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ का दबदबा; थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘हनुमान’,जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?‘हनुमान’
Hanuman Movie OTT Release Date

Hanuman Movie OTT Release Date: जैसा की आप लोगो को पता हे OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग अब थिएटरों में फिल्म देखने के बजाय घर पर बैठकर ओटीटी पर फिल्में देखना जयादा पसंद करते हैं।डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ ने धूम मचा दी! तेजा सज्जा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और लोगों ने इसे खूब प्यार दिया।इस क्रेज को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पहले ही फिल्मों के राइट्स खरीद लेते हैं ताकि वे फिल्में रिलीज होते ही अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकें। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “हनुमान” के साथ भी ऐसा ही हुआ है।

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये हनुमान फिल्म सीधे आपके घर आ रही है – ओटीटी प्लेटफॉर्म पर!हनुमान 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करते हुए अब एक और मजेदार खबर आई है।

Hanuman Movie OTT Release Date?

Hanuman Movie OTT Release Date:बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ का दबदबा; थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘हनुमान’,जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?‘हनुमान’
Hanuman Movie OTT Release Date

आप लोगो की जानकरी के किये बता दे बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब हनुमान ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार है! अगले महीने ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यानी ओटीटी पर “हनुमान” रिलीज हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 को बेच दिए गए हैं। मतलब हो सकता है 2 मार्च 2024 को Teja Sajja की हनुमान ओटीटी पर आ जाए। लेकिन अभी ये सिर्फ अफवाह ही है, मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

जैसा की आप लोगो को पता होगा प्रशांत वर्मा की तेलुगु सुपरहीरो फिल्म “हनुमान” सिनेमाघरों में खूब हिट हो रही है।लेकिन ये खबर सामने आते ही हनुमान के फैंस तो खूब खुश हैं और ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार कौन नहीं चाहता घर बैठे ही इस सुपरहीरो फिल्म का मजा लेना?

Hanuman Box Office Collection – मूवी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाला सुपरहीरो हनुमान अब और भी बड़ा रिकॉर्ड बनाने को तैयार है! तेजा सज्जा कि ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 11 भाषाओं में रिलीज हुई थी और दर्शकों का खूब प्यार बटोरा। बॉक्स ऑफिस पर भी “हनुमान” ने अपना दम दिखाया और भारत में ही करीब 194 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। लेकिन ये तो बस एक झलक है, पूरी दुनिया में इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए हैं! तो तैयार हो जाइए, हनुमान मूवी का अब और भी बड़ा जलवा देखने के लिए!

Hanuman Movie 2024 Budget & Salary

Hanuman Movie OTT Release Date
Hanuman Movie OTT Release Date

जैसा की आप लोगो को पता होगा ,सुपरहीरो फिल्म हनुमान ने तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हे , पर दिलचस्प ये है कि इसे बनाने में कितना खर्च आया? रिपोर्ट्स की मानें तो “हनुमान” को महज 30-50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। फिल्म की सफलता का ये एक और बड़ा राज है! अब बात करते हैं कलाकारों की फीस की। फिल्म में हनुमान का किरदार निभाने वाले तेजा सज्जा ने 2 करोड़ रुपये, लीड एक्ट्रेस अमृता अय्यर ने 1.5 करोड़ रुपये, वरलक्ष्मी सरथकुमार ने 1 करोड़ रुपये, विनय राय ने 65 लाख रुपये और राज दीपक शेट्टी ने 85 लाख रुपये अपनी मेहनत की कमाई के रूप में लिए।Hanuman Movie OTT Release Date

Hanuman Movie Cast

इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. तेज सज्जा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिख रहे हैं. तेज सज्जा ने इस फिल्म में काफी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.

ActorCharacter
Teja SajjaHanumanthu / HanuMan[9]
Amritha AiyerDr. Meenakshi
Varalaxmi SarathkumarAnjamma, Hanumanthu’s elder sister
Vinay RaiMichael / Mega Man[10]
Raj Deepak ShettyGajapathi
Vennela KishoreDr. Siri Vennela, Michael’s friend
SamuthirakaniVibhishana, King of Lanka
Getup SrinuKasi
SatyaGunneswar Rao, the shopkeeper
RohiniMeenakshi’s friend
Rakesh MasterPuli Raju, Gajapathi’s henchman
Ravi Teja (Voice-over)Koti, a monkey
Also Read: