Hanuman Hindi Trailer: रिलीज हुआ हनुमान हिंदी ट्रेलर, क्या टूट सकते है पठान और ग़दर 2 के रिकॉर्ड ?

4
106
Hanuman Hindi Trailer
Hanuman Hindi Trailer

Hanuman Hindi Trailer : हमारे आज के इस शानदार आर्टिकल मे आप लोगो का सुवागत हे . आज के इस आर्टिकल में हम हनुमान हिंदी ट्रेलर (Hanuman Hindi Trailer) के बारे में बात करने जा रहे हैं. यह एक बेहद ही प्रतीक्षित फिल्म है. इसका फैंस बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी इत्यादि दिखेंगे.

Hanuman Movie OTT Release Date
Hanuman Hindi Trailer

आपको जानकारी दे -दे की कि यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर (Hanuman Hindi Trailer) आ चुका है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. हर जगह सिर्फ और सिर्फ इसी फिल्म के विषय में ही चर्चा हो रही है। इस ट्रेलर की शुरुआत में ही हम एक अंडरवाटर सीन देख सकते हैं। यह सीन काफी बेहतरीन था।इसे देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं।इसमें हमें भगवान हनुमान भी देखने को मिलते है। और उमीद है ये फ्लिम लोगो को काफी पसंद आएगी

Hanuman Hindi Official Trailer

जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज (Hanuman Hindi Trailer) किया गया लोगों ने बार-बार इसे देखा। इतना ही नहीं यह लोग इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। लोग इस ट्रेलर (Hanuman Hindi Trailer) के कमेंट सेक्शन में जाकर ढेर सारा कमेंट कर रहे हैं। अगर आप ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में जाएंगे तो आपको जय श्री राम और जय श्री हनुमान के नारे दिखेंगे। देखने से लग रहा हे लोगों की आस्था इस फिल्म से अभी से जुड़ चुकी है। लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हुए जा रहे हैं। और उमीद है ये फ्लिम लोगो को बहुत पसंद आएगी।

Hanuman Hindi Trailer

अगर बात करे (Hanuman Hindi Trailer) की तो इसमे हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन सीन देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म में हमें एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से देखने को मिलेगा। इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़े लंबे समय से कर रहे थे। इस फिल्म में कुछ ऐसे सींस हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।ट्रेलर के शुरुआत में ही आपको ऐसे सीन दिखेंगे जिसे देखकर आप हनुमान जी का नारा लगाने लगेंगे। इस ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में लोगों ने भर भर के अपना प्रेम दिया है।

Hanuman Release Date

आपकी जानकारी के लिए बता दे ,यह बेहतरीन फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का दर्शक बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से इस फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। हर जगह सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म के रिलीज डेट के बारे में ही लोग बातें कर रहे हैं। इस फिल्म में हमें राम भक्त हनुमान की कहानी दिखाई जाएगी। यह अपने आप में ही एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है,कई लोग अभी से इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

Hanuman Hindi Cast

हनुमान ट्रेलर रिलीज (Hanuman Hindi Trailer) के बाद से ही लोग इसके कास्टिंग पर चर्चा करने लग रहे हैं। देख कर लग रहा हे ,ये फिलिम अभी से लोगो के दिलो मे अपनी जगह बना रही है। इसमें हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल रहे हैं।

Actor

Teja Sajja

Amritha Aiyer

Varalaxmi Sarathkumar

Vinay Rai

Raj Deepak Shetty

Samuthirakani

Vennela Kishore

Getup Srinu

Character

Hanumanthu[7]

Meenakshi

Anjamma

Micheal[8]

Priest

Siri Vennela

Kaasi

Read More -

Animal Box Office Collection Day 20:बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है!

Animal Box Office Collection Day 19:बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है!

Anushka Sharma’s second pregnancy pic viral? क्या सचमुच अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं?