HanuMan Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़ तोड़ कमाई,आज इतना कमा सकती है !

0
74
HanuMan Box Office Collection
HanuMan Box Office Collection

HanuMan Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन लेख में आपका स्वागत है. आज के इस लेख में हम हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (HanuMan Box Office Collection) के बारे में बात करने जा रहे हैं. फिल्म हनुमान इन दिनो बॉक्स ऑफिस पर काफी ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लोगों को बहुत पसंद आ रही है. वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म काफी तेजी दिख रही है. अब तक दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ के आसपास का आंकड़ा तय कर लिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

इस फिल्म के समक्ष महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम भी मौजूद है, लेकिन इस फिल्म ने गुंटूर कारम को कलेक्शन के मामले में मात दी है. इस फिल्म को लोग भर भर के अपना प्रेम दे रहे हैं. तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बीते शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. मात्र एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर दी है. फिल्म हनुमान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है.

HanuMan Box Office Collection Day 9

एक रिपोर्ट के अनुसार नौवे दिन फिल्म ने ₹ 14.25 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 8

एक रिपोर्ट के अनुसार आठवे दिन फिल्म ने ₹ 10.05 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 7

एक रिपोर्ट के अनुसार सातवे दिन फिल्म ने ₹ 9.5 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 6

एक रिपोर्ट के अनुसार छठवे दिन फिल्म ने ₹ 11.34 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 5

एक रिपोर्ट केअनुसार पांचवे दिन फिल्म ने ₹ 13.11 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 4

एक रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन फिल्म ने ₹ 15.2 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 3

एक रिपोस्ट के अनुसार तीसरे दिन फिल्म ने ₹ 16 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 2

एक रिपोस्ट के अनुसार दुसरे दिन फिल्म ने ₹ 12.45 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection Day 1

एक रिपोस्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 8.05 Cr की कमाई की है.

HanuMan Box Office Collection
HanuMan Box Office Collection

HanuMan Box Office Collection Table

DayIndia Net Collection
Day 1₹ 8.05 Cr
Day 2₹ 12.45 Cr
Day 3₹ 16 Cr
Day 4₹ 15.2 Cr
Day 5₹ 13.11 Cr
Day 6₹ 11.34 Cr
Day 7₹ 9.5 Cr
Day 8₹ 10.05 Cr
Day 9₹ 14.25 Cr
Total₹ 114.10 Cr

HanuMan Worldwide Collection

बात करे HanuMan Worldwide Collection की तो ,दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह आंकड़ा तय करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है. इस फिल्म की बेहतरीन कहानी और अव्वल दर्जे के निर्देशन के कारण ही इस इस तरीके का रिस्पांस प्राप्त हो रहा है. फिल्म में हमें बेहतरीन कास्टिंग भी देखने को मिली है. सारे अभिनेता व अभिनेत्री ने अपना कार्य बड़े सटीकता के साथ संपन्न किया है.

HanuMan Cast

इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. तेज सज्जा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिख रहे हैं. तेज सज्जा ने इस फिल्म में काफी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.यह बेहतरीन कास्टिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (HanuMan Box Office Collection) में काफी मददगार साबित हो रहा है.

ActorCharacter
Teja SajjaHanumanthu / HanuMan[9]
Amritha AiyerDr. Meenakshi
Varalaxmi SarathkumarAnjamma, Hanumanthu’s elder sister
Vinay RaiMichael / Mega Man[10]
Raj Deepak ShettyGajapathi
Vennela KishoreDr. Siri Vennela, Michael’s friend
SamuthirakaniVibhishana, King of Lanka
Getup SrinuKasi
SatyaGunneswar Rao, the shopkeeper
RohiniMeenakshi’s friend
Rakesh MasterPuli Raju, Gajapathi’s henchman
Ravi Teja (Voice-over)Koti, a monkey

HanuMan OTT Release

इस फिल्म को थिएटर में लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है. कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं, इसीलिए वह इस फिल्म का ओटीटी (HanuMan OTT Release) पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म ओटीटी पर फरवरी या मार्च के आस पास रिलीज होने वाली है.