Dunki Box Office Collection Day 5:आज इतना कमा सकती हे”Dunki”!

1
50
Dunki Box Office Collection
Dunki Box Office Collection

Dunki Box Office Collection: आज के हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम डंकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Box Office Collection) के बारे में जानकारी देगे। यह एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है। लोग इसकी प्रतिक्षा बड़े लंबे समय से कर रहे थे। यह इस साल की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म है। इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिख रहे हैं। यह उनकी इस वर्ष की तीसरी फिल्म होने वाली है। इससे पहले भी वह दो फिल्में कर चुके हैं। उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। दोनों फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई कर सफलता के झंडा गाड़े हैं।


देख कर लग रहा हे ,अब उन्हें अपनी तीसरी फिल्म से भी वैसे ही उम्मीदें हैं। जैसे अपनी दोनों फिल्मो से थी। आपको बता दें कि इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं। शाहरुख के साथ ही हमें इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ हमें बोमन ईरानी और विकी कौशल जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे. लोगों ने इस फिल्म की एडवांस टिकट भी बुक कर रखी है। इसकी एडवांस बुकिंग चार-पांच दिन पहले से ही चालू हो चुकी थी। लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की है।

Dunki Box Office Collection
Dunki Box Office Collection

Dunki Box Office Collection Day 5

आज फिल्म का Day 5 है,एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पांचवां दिन तक़रीबन 22 करोड़ रूपये के आस पास कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 4

आज फिल्म का Day 4 है,एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म चौथी दिन तक़रीबन 31 करोड़ रूपये के आस पास कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 3

एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म तीसरे दिन तक़रीबन 28 करोड़ रूपये के आस पास कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 2

एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म दूसरे दिन तक़रीबन 25 करोड़ रूपये के आस पास कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 1

एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पहले दिन तक़रीबन 30 करोड़ रूपये के आस पास कमाई की है.

DAYINDIA NET COLLECTION(IN CRORES)
Day 130 Crores
Day 225 Crores
Day 328 Crores
Day 431 Crores
Day 522 Crores

Dunki Trailer

Dunki Director

अगर हम बात करे इस फिल्म के डायरेक्टर की तो ,डंकी फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी एक अव्वल दर्जे के डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्मों में हमें तरह-तरह के प्रयोग देखने को मिलते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहती हैं. इन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी प्रयोग वाली फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं. राजकुमार हिरानी के वजह से Dunki Box Office Collection पर प्रभाव पड़ सकता है.

Dunki Director
Dunki Director

Dunki Overview

POSITIONNAME
Directed byRajkumar Hirani
Written byAbhijat joshi,Rajkumar Hirani,Kanika Dhillon
Produced byGauri Khan,Rajkumar Hirani
StarringShah Rukh Khan,Taapsee Pannu,Vicky Kaushal
CinemotographyMuraleedharan C.K,Manush Nandan,Amit Roy,Kumar Pankaj
Edited byRajkumar Hirani
Music bySongs: Pritam,Score:Aman Pant

बात करे इस फिल्म की तो ,फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन बाद ही इसकी एडवांस बुकिंग चालू कर दी गई थी। एडवांस बुकिंग में फिल्म डंकी ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। इस फिल्म के अच्छे खासे टिकट बिके हैं। लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की है। शाहरुख के चार्म ने इस फिल्म को अगले स्तर पर पहुंचने की पूरी तैयारी कर ली है। एडवांस बुकिंग भी Dunki Box Office Collection में काफी मददगार साबित होगी।

Read More -