Carryminati Car Collection: अगर आप यूट्यूब चलते हे तो अपने यूट्यूब की दुनिया में लोकप्रिय गेमर Carryminati की विडियोज कभी न कभी जरूर देखी होगी। आज के समय में कई सारे लोग यूट्यूब पर Content Creation करके महीने का लाखो करोड़ो रुपए कमाते हैं।
साथ ही में कई सारे लोगो ने आज दुनिया में YouTube की मदद से बहुत बड़ी सफलता भी प्राप्त की हैं और इसी YouTube की दुनिया से आज हम आपके लिए लेकर आए हे Carryminati Car Collection की जानकारी। YouTube पर Carryminati की गेमिंग और रोस्ट विडियोज को लोग बहुत पसंद करते हैं, इसी कारण आज ये भारत में एक सफल और लोकप्रिय YouTube बन चुके हैं।
ऐसी कारण ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Carryminati Car Collection के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Carryminati Car Collection की जानकारी देंगे, जिसके साथ हम Carryminati के बारे में भी जानेंगे।
कौन हैं Carryminati ?
आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे Carryminati का असली नाम Ajay Nagar हैं और आज के समय में ये भारत में लोकप्रिय YouTuber ,Gamer और Rapper हैं। इनका जन्म भारत के फरीदाबाद में 12 जून 1999 को हुआ था और इस समय Carryminati केवल 24 साल के ही हैं। Carryminati को बचपन से ही कंप्यूटर गेम्स खेलना और लोगो को रोस्ट करने का बहुत शौंक था।
इसी कारण Ajay Nagar ने 2014 में अपना Carryminati के नाम से YouTube चैनल बनाया और उसपे लोगो को रोस्ट करना शुरू किया था। इस तरह की विडियोज Carryminati ने बनाकर अपलोड करनी शुरू कर दी। जिसके कुछ समय बाद Carryminati ने अपने चैनल पर Gaming से जुड़ी विडियोज डालनी भी शुरू कर दी और इनके Gaming के विडियोज को लोगो को काफी पसंद आई।
जिसके बदौलत आज के समय में Carryminati यूट्यूब चैनल पर 40 मिलियन से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और भारत में इनका YouTube चैनल गेमिंग और Roast कैटेगरी कुछ सबसे बड़े चैनलों में से एक हैं। यूट्यूब ने Carryminati की जिंदगी बदल दी।
Carryminati Car Collection
YouTube और सोशल मीडिया की मदद से Carryminati ने आज करोड़ो रुपए की संपति बनाई हैं जिसके बदौलत Carryminati ने अपने पैसों को कई गाड़ियां में भी खरीदी हैं, Carryminati ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इन्हे गाडियां रखने का भी शौंक हैं।
अगर Carryminati Car Collection की बात करें तो आज के समय में इनके पास दो Luxury गाड़ियां Toyota Fortner और Audi Q7 इनके Car Collection में शामिल हैं।
- Toyota Fortner
- Audi Q7
1.Toyota Fortner
Toyota Fortner के बारे में तो आप जानते ही होंगे,Carryminati के पास इस समय Toyota Fortner गाड़ी हैं जो कि एक SUV सेगमेंट की गाड़ी हैं। भारत में कई लोगो का Toyota Fortner गाड़ी खरीदना का सपना हैं और Carryminati के Car कलेक्शन में यह गाड़ी भी शामिल हैं।
अब अगर Toyota Fortner के कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस गाड़ी की कीमत 45 लाख रुपए से 52.68 लाख रुपए के बीच की हैं। Carryminati के पास Toyota Fortner 2021 का टॉप मॉडल हैं। साथ ही में आपको बता दें कि इस Fortner की लुक भी देखने में बहुत शानदार हैं जिसके कारण सभी लोगो को ये गाड़ी बहुत पसंद आती हैं।
2.Audi Q7
आप लोगो को पता ही होगा Audi कंपनी की Audi Q7 गाड़ी भी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, यह एक 5 सीटर SUV लग्जरी सेगमेंट की गाड़ी हैं। Carryminati Car Collection में Audi Q7 गाड़ी भी शामिल हैं.
अब अगर Audi Q7 गाड़ी के कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस गाड़ी की कीमत 76 लाख रुपएहै , जो 3.0L V6 टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है जो 335 हॉर्स पावर का उत्पादन करता है और इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह 7-सीटर एसयूवी मानक फीचर के रूप में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ आती है। प्रभावशाली प्रदर्शन क्षमताओं के साथ, Q7 केवल 5.9 सेकंड में 0 से 62 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और 155 मील प्रति घंटे की शीर्ष गति का दावा करता है।
Carryminati Car Collection | Prices(INR) |
---|---|
Audi Q7 | Rs.76 Lakhs |
Toyota Fortuner | Rs.52.68 Lakhs |
YouTube ने बदल दी पूरी जिंदगी!
आज के समय में Carryminati हर साल सिर्फ YouTube की मदद से करोड़ो रुपए कमाते हैं, अगर Carryminati Net Worth के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी Net Worth लगभग 6 मिलियन डॉलर से अधिक हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Carryminati Car Collection के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Carryminati Car Collection के बारे में जानकारी मिल सके।