Ajay Devgn Shaitaan Movie Review: जानिए आखिर कैसी है अजय देवगन की शैतान फिल्म ?

0
74
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review: अजय देवगन को तो आप सभी जानते ही होंगे ,अगर आप को फिल्म देखना पसंद हे तो अपने कभी न कभी अजय देवगन की दमदार फिल्मे जरूर देखी होगी। इस दिनों अजय देवगन अभी नयी फिल्म को लेके काफी चर्चा मे बने हुए है ,इनकी इस नयी फिम्ल का नाम ” Shaitaan ” है।

Shaitaan फिल्म की बात करे तो ,आज के समय में काला जादू, वशीकरण… ये नाम सुनते लोगो के मन में कई तरह के सवाल उठ खड़े होते हैं ,आखिर क्या वाकई में ये सब चीजे आज के समय में होती है। ये सवाल बहुत से लोगो के दिमाग में आता है। इसी सवाल को बताने के लिए ये फिल्म सिनेमाघरों में आई है,जो काले जादू पर बनी है ,इस फिल्म की कहानी में एक खुशहाल परिवार की जिंदगी सिर्फ काले जादू की वजह से परेशान हो जाती है , आज के इस लेख में हम Ajay Devgn Shaitaan Movie Review में बारे में जानकरी देने वाले है ,इसलिए इस लेख में आखिर तक बने रहिएगा।

आखिर क्या है शैतान फिल्म की कहानी?

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review

Shaitan Movie Star Cast Performance

शैतान फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो ,आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे ,फिल्म की कहानी कबीर के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. कबीर, ज्योति और उनके दो बच्चे छुट्टियां मनाने के लिए फार्महाउस जाते हैं. रास्ते में उनकी मुलाकात वनराज नाम के एक शख्स से होती है. ये कहानी का टर्निंग पॉइंट है – वनराज किसी तरह कबीर को अपने जाल में फंसा लेता है, जिसका असर कबीर की बेटी जान्हवी पर पड़ता है. अब जान्हवी का व्यवहार वनराज जैसा ही होने लगता है।

Shaitan Movie Star Cast Performance

Shaitan Movie Star Cast Performance के बारे में बात करे तो ,भले ही फिल्म के हीरो अजय देवगन हैं, मगर फिल्म देखने के बाद आप लोगो हैरान हो जायेगे। फिल्म में विलेन का किरदार हीरो पर हावी होते नजर आता है, माधवन का गुस्सा और दमदार अंदाज फिल्म में जान डाल देता है , उनके डायलॉग “अहं ब्रह्मास्मि” सुनते ही सिनेमाघरों में तालियां और सीटियां बजने लगती हैं। 

इस फिल्म में माधवन ने अपने चॉकलेट बॉय वाले इमेज को पूरी तरह से तोड़ दिया है. वहीं अजय देवगन, ज्योतिका, जानकी बॉडीवाला (झांवी) और अंगद राहजन (ध्रुव) ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है, पर आप लोगो की जानकरी के ‘लिए बता दे फिल्म में दर्शकों को सिर्फ माधवन का ही दमदार एक्टिंग पसंद आयी है।

Shaitan Movie का जबरदस्त क्लायमॅक्स

Shaitan Movie का जबरदस्त क्लायमॅक्स के बारे में बात करे तो ,इस फिल्म का क्लायमॅक्स आप लोगो को सीट से चिपकार बेटे रहने पर मजबूर कर देगा। आप की जानकरी के लिए बता दे ,जिस लोकेशन पर ये आखिरी सीन फिल्माया गया है वो अपने आप में कमाल का है, और उस पर कलाकारों की धांसू एक्टिंग ने तो चार चांद लगा दिए हैं।

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review की बात करे तो ,आप लोगो की जानकरी के लिए बता दे ,शैतान फिल्म थोड़ी धीमी फिल्म है. पहला हिस्सा कबीर के परिवार को जमने में ही निकल जाता है. राहुल माधवन की एंट्री के बाद थोड़ी रफ्तार आती है, मगर अजय देवगन का अंत में मोनोलॉग थोड़ा खींचतान वाला लगता है. अगर आपने सिर्फ ट्रेलर देखकर फिल्म देखने का प्लान बनाया है तो थोड़ी निराशा हो सकती है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

Also Read: